
Corruption In Manrega scheme
Corruption In Manrega scheme
चंदौली, मिथिलेश सिंह
Corruption In Manrega scheme : खबर यूपी के जनपद चंदौली से है…… जहां जिले में इस समय मनरेगा योजना के तहत तेज गति से काम चल रहा है। जिले के कई गांवों में धरातल पर काम हो रहा है तो कई गांवों में कागजों पर काम चल रहा है।
Corruption In Manrega scheme : मजे की बात ये है धरातल पर काम कराने वाले का भी पैसा पास हो रहा है तो वही कागजों पर खानापूर्ति करने वालों का भी पैसा पास हो रहा है। कई गांवो में तो मुर्दे भी काम करते दिखाई दे रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे हैं। ये भ्रस्ट रोजगार सेवक भ्रस्टाचार की खुद बयां कर रहा है।
दरअसल पूरा मामला शहाबगंज विकास खण्ड के लेहरा गाँव का है जहाँ कागजों में धड़ल्ले से मनरेगा योजना के तहत काम चल रहा है। गाँव में स्थित पुराने चकरोड पर नया काम दिखाकर 167 लेबरों की डेली हाजिरी भरी गयी है।
Corruption In Manrega scheme
जबकि मौके पर एक भी लेबर द्वारा काम नहीं कराया गया है। वहीँ रोजगार सेवक के द्वारा कई दर्जन फर्जी जॉब कार्ड धारकों के खाते में भी पैसे भेजे गए हैं। वहीँ लेहरा गाँव निवासी रामकेश की एक हप्ते पहले मौत हो चुकी है।
Gwalior Road Accident : ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर..एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
मृतक रामकेश के खाते में भी मनरेगा का पैसा भेजा जा रहा है। मृतक रामकेश मरने के बाद भी मनरेगा में काम कर रहे हैं। हालांकि पूरे भ्रस्टाचार के खेल में अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।पूरे भ्रस्टाचार की कहानी सुनिए रोजगार सेवक की जुबानी