
Constable Suspended
Constable Suspended : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में कोनी थाने से एक दुष्कर्म और अपहरण के आरोपी के फरार होने की घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। इस मामले में एसएसपी रजनेश सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दो आरक्षकों, शंकर जगत और प्रदीप पाव, को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
Constable Suspended : जानकारी के अनुसार, सरकंडा क्षेत्र के मोपका गार्डन सिटी निवासी स्वरित सिंह को गुरुवार को कोनी पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था। शुक्रवार तड़के सुबह करीब 4 बजे स्वरित सिंह ने हथकड़ी खिसकाकर पुलिसकर्मियों को चकमा दिया और थाने से फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई और तुरंत सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया।
Constable Suspended : कोनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक बालेश्वर तिवारी की शिकायत पर स्वरित सिंह के खिलाफ थाने से भागने का एक और मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में दिन-रात जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
Constable Suspended : इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एसएसपी रजनेश सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लापरवाही बरतने वाले आरक्षकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस की ड्यूटी में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.