
Congres Gaon Khet Yatra : कांग्रेस निकालेगी गांव खेत यात्रा..........
Congres Gaon Khet Yatra : भोपाल : कांग्रेस निकालेगी गांव खेत यात्रा, प्रेस कॉन्फ्रेस में बोले जीतू पटवारी दिग्विजय ने कहा, कृषि मंत्री करवा रहे खाद की कालाबाजारी यात्रा में सभी बड़े नेता शामिल होंगे शिवराज पूरे कृषि मंत्रालय को लूट रहे जन सुनवाई में बुलाएं हम आएंगे
समर्थन मूल्य का वादा: पटवारी ने कहा कि सरकार ने जो समर्थन मूल्य का वादा किया था, वह अब तक पूरा नहीं किया गया है। गेहूं और धान के लिए उचित MSP नहीं दिया गया है, जिससे किसानों को धोखा मिला है।
किसानों की समस्याएँ: उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि किसानों की समस्याओं से जुड़ा विषय है। पटवारी ने हर मंगलवार को शिवराज से समय मांगने की बात कही और कहा कि जब तक उन्हें समय नहीं मिलेगा, वे लगातार प्रयास करते रहेंगे।
कांग्रेस की यात्रा: कांग्रेस पार्टी गांवों में यात्रा निकालेगी और सरकार से मांग करेगी कि वे अपने वादे पूरे करें। दिग्विजय सिंह ने सहकारिता आंदोलन के प्रमुख सुभाष यादव की तारीफ की और कहा कि कांग्रेस शासन में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।
घपले का आरोप: दिग्विजय सिंह ने कृषि विभाग में घपले का आरोप लगाते हुए कहा कि कई फर्जी नामों पर सब्सिडी दी गई है और खाद की कालाबाजारी हो रही है।
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मध्यप्रदेश की राजनीतिक स्थिति में एक महत्वपूर्ण मोड़ दर्शाती है, जहां कांग्रेस किसानों के मुद्दों को लेकर सक्रियता से आगे बढ़ रही है।