Sironj MP News : सिरोंज : सिरोंज मे वीभत्स दृश्य दिखाई दिया फांसी के फंदे एक पेड़ पर 14 दिन पुराना शव मिला l फंदे पर सिर्फ खोपड़ी लटकी मिली बाकी धड़ बिखरा मिला l मृतक का नाम आकाश अहिरवार उम्र 21 साल पिता थान सिंह है
जो पंच कुईया क्षेत्र का रेहवासी था घर से कुछ ही दूर पहाड़ी पर एक पेड़ पर लाई लोन की रस्सी से फंदा डालकर आकाश ने जीवन लीला समाप्त कर ली lबताया गया हैं कि आकाश अपने पिता के साथ 3 सितंबर को खेत पर सोयाबीन
काटने गया था l किसी बात पर पिता ने डांट दिया तो खेत से भाग आया l जिसके बाद शाम तक घर नहीं आया l काफ़ी तलाशने के बाद भी जब आकाश नहीं मिला तो 4 सितंबर को सिरोंज थाने मे गुम शुदगी कि रिपोर्ट लिखाई गईं l
Sironj MP News
आज फूल सिंह व आकाश के पिता थान सिंह अलीगंज पहाड़ी के जंगल मे मुंडी पेड़ से लटकी देखी तो पुलिस को सुचना दी l sdop उमेश तिवारी ने बताया कि अधिक समय होने के कारण बोन टूट गई और धड़ टूटकर नीचे गिर गया Muzaffarnagar News : दामाद को ससुराल में बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा, पहनाई गई जूतें-चप्पलों की माला..वीडियो वायरल बॉडी डी कम्पोस हो चुकी हैं l पेड़ के नीचे से आकाश के कपड़े, मोबाइल और शव के अवशेष मिले हैं, थान सिंह ने कपड़े आदि देखकर आकाश का शव होने क़ी पुष्टी क़ी हैं l पुलिस जाँच कर रही है ल शव का पी एम करवाया जा रहा हैंDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.