
युवा कांग्रेस की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित,छत्तीसगढ़ से मोहम्मद शाहिद और प्रीति मांझी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
Congress: जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निलंबित छह नेताओं की पार्टी सदस्यता बहाल कर दी है। इनमें बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन, सीकर के बालेंदु सिंह शेखावत और बलराम यादव, चित्तौड़गढ़ के संदीप शर्मा, बांसवाड़ा के अरविंद डामोर और नागौर के तेजपाल मिर्धा शामिल हैं। सबसे ज्यादा चर्चा मेवाराम जैन की वापसी को लेकर है, जिन्हें 2023 में सोशल मीडिया पर कथित अश्लील वीडियो वायरल होने और गंभीर आपराधिक मामलों के चलते निलंबित किया गया था। हालांकि बाद में अदालत से उन्हें राहत मिल गई थी।
Congress: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने देर रात आदेश जारी करते हुए बताया कि पार्टी की अनुशासन समिति की सिफारिशों पर यह कदम उठाया गया है। मेवाराम की वापसी पर बायतू विधायक हरीश चौधरी समेत कई नेता विरोध में दिल्ली में डटे रहे। विरोधियों का कहना है कि इस फैसले से गलत संदेश जाएगा।
Congress: बाकी नेताओं में बालेंदु सिंह पर लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों, संदीप शर्मा पर कथित अनैतिक संबंधों, अरविंद डामोर पर चुनावी अवहेलना, तेजपाल मिर्धा पर गठबंधन रणनीति से जुड़े विवाद और बलराम यादव पर भी अनुशासनहीनता के आरोप लगे थे।
Congress: मेवाराम जैन तीन बार विधायक रह चुके हैं और लगभग 50 साल से कांग्रेस से जुड़े हैं। हाल ही में उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर पार्टी में वापसी की भावनात्मक अपील की थी।