
Congress Ahmedabad Session
Congress Ahmedabad Session : अहमदाबाद। कांग्रेस का 84वां राष्ट्रीय अधिवेशन आज, 8 अप्रैल 2025 से अहमदाबाद में शुरू हो गया है, जो 9 अप्रैल तक चलेगा। इस अधिवेशन से ठीक एक दिन पहले ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पार्टी की कार्यशैली पर बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है। एक विशेष साक्षात्कार में पित्रोदा ने कहा, “कांग्रेस के अधिवेशनों में विचारधारा पर शानदार चर्चाएं होती हैं, लेकिन उन पर अमल नहीं हो पाता। रायपुर और जयपुर सम्मेलनों में लिए गए फैसलों का क्या हुआ, यह पार्टी को जवाबदेह लोगों से पूछना चाहिए।”
Congress Ahmedabad Session : पित्रोदा ने आगे सुझाव देते हुए कहा, “इस बार मैं कांग्रेस नेताओं से अपील करूंगा कि हर निर्णय के साथ एक क्रियान्वयन समिति बनाएं। उन्हें समय, संसाधन और एक ठोस योजना दें। अगर नेता गांधीजी के विचारों को आत्मसात कर सकें, तो यह पार्टी के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।” उनके इस बयान ने अधिवेशन से पहले ही पार्टी के भीतर आत्ममंथन की बहस छेड़ दी है।
Congress Ahmedabad Session : अधिवेशन में राहुल, सोनिया और खरगे की मौजूदगी-
अधिवेशन की शुरुआत कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक से हुई, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे सहित 80 से अधिक वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में आयोजित की जा रही है। इसके बाद राहुल और सोनिया गांधी साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा में हिस्सा लेंगे। अधिवेशन में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता और छत्तीसगढ़ के 56 पदाधिकारी भी शिरकत कर रहे हैं।
Congress Ahmedabad Session : गुजरात में अधिवेशन पर गर्व, लेकिन चुनौतियां बरकरार-
सैम पित्रोदा ने गुजरात में अधिवेशन के आयोजन पर गर्व जताते हुए कहा, “यह गर्व की बात है कि पार्टी गांधीजी की धरती पर यह आयोजन कर रही है।” हालांकि, उनके बयान से यह सवाल भी उठता है कि क्या कांग्रेस इस अधिवेशन में ठोस नीतियों और उनके अमल की दिशा में कदम उठा पाएगी? यह अधिवेशन पार्टी के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण निर्णयों का गवाह बनने जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.