CMV Virus : बुरहानपुर : जिले में केला फसल पर प्राकृतिक आपदा के रूप में कहर बनकर टूटी है सीएमवी वायरस, जिले के कई किसानो की केला फसल बर्बाद हो चुकी है,
बुरहानपुर जिले में केला फसल पर प्राकृतिक आपदा के रूप में कहर बनकर टूटी है, इसी के चलते लालबाग क्षेत्र के चिंचाला में नासिर खान की केला फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है, करीब 4 एकड़ में केला फसल लगाई थी
किन्तु सीएमवी वायरस के प्रकोप से किसान नासिर खान की 70 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई, वायरस का प्रकोप अन्य आसपास के किसानों के खेतों पर ना पड़े इसलिए किसान नासिर ने 4 एकड़ में लगी केली की फसल को उखाड़कर
CMV Virus
फिकवा दिया वही शासन प्रशासन से मांग की है कि उन्हें उनके नुकसान के उचित मुआवजा मिल सके, साथ ही अन्य किसानों की फसल बर्बाद ना हो इसके लिए प्रशासन किसानों की बैठक लेकर उन्हें उचित मार्ग दर्शन देवे, इसी मामले
में विधायक अर्चना चिटनीस से किसानों ने मुलाकात कर उचित मार्गदर्शन देने की बात कही, वही विधायक अर्चना चिटनीस ने कहा कि शासन स्तर पर सीएमवी वायरस को पिछले वर्ष ही प्राकृतिक आपदा में शामिल किया जा चुका है
किन्तु किसानों को सही मार्गदर्शन मिले और किसान इस आपदा से कैसे बचें इसके लिए एक बैठक बुलाकर उन्हें समझाया जा सके इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.