
सीएम योगी का जनता दरबार
गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनी और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। सीएम योगी ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में भ्रमण के दौरान गौशाला में गायों की सेवा की।
जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब पांच सौ लोगों की समस्याएं सुनीं। सीएम ने भरोसा दिलाया कि हर किसी के साथ न्याय होगा।
जनता दरबार में आए कुछ लोग ऐसे भी थे, जिनके परिजनों का इलाज धन के अभाव में नहीं हो पा रहा था। सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि किसी का इलाज नहीं रुकने पाएगा। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
Dengue In Raipur : रायपुर में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी भी दिया की भू माफिया किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिए और थाने से लेकर तहसील तक सुनवाई क्यों नहीं हो रही है
फरियादियों की उन्होंने अधिकारियों से सख्त लहजो से कहा की पीड़ित केवल जनता दरबार में ही इतनी भीड़ लग रहे हैं अगर आप लोग सही कार्रवाई करते तो पीड़ित यहां तक नहीं आते।
Chhattisagrh News : इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सड़क अवरोध : स्थानीय निवासी परेशान
राजस्व एवं पुलिस संबंधी शिकायतों के मामले में मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन की पैमाइश और राजस्व संबंधी मामलों का तहसीलों में निस्तारण तेज कराएं।
जहां जरूरत पड़े पुलिस बल भी साथ लिया जाए। उन्होंने थानों में समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.