
CG News: सीएम साय 353 आश्रितों को सौंपेंगे अनुकंपा नियुक्ति, 270 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास...
CM Sai: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के पारित होने की सराहना की और इसे जनजातीय अधिकारों व हितों की सुरक्षा के लिए अहम बताया। सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा कि यह विधेयक दोनों सदनों से पास होने पर बधाई के पात्र है।
सीएम साय ने कहा कि विधेयक में 5वीं और 6वीं अनुसूची क्षेत्रों में संपत्तियों को वक्फ घोषित करने पर रोक का प्रावधान है, जो आदिवासी भूमि पर अवैध कब्जों को रोकेगा और उनकी संस्कृति को संरक्षित करेगा। उन्होंने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
CM Sai: उन्होंने विपक्ष पर मुस्लिम समुदाय को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह विधेयक किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि न्याय और समानता को बढ़ावा देने वाला है। यह गरीब अल्पसंख्यकों के हित में है और पारदर्शिता व जवाबदेही के साथ सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
CM Sai: साय ने इसे लोकतंत्र की मजबूती और संसदीय चर्चा की परिपक्वता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह संशोधन वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाएगा और इसका मकसद धार्मिक हस्तक्षेप नहीं, बल्कि प्रशासनिक सुधार व न्यायिक स्पष्टता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.