सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर IED ब्लास्ट में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि....
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों को दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी मुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री केदार कश्यप ने शहीद जवानों को कांधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री साय शहीदों के परिवारों से भी मिले, जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया।
बीजापुर में हुए इस नक्सली हमले में 8 जवान शहीद हो गए, और एक ड्राइवर की भी मौत हुई। नए साल के मौके पर नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम दिया। शनिवार और रविवार को अबूझमाड़ में हुए एनकाउंटर के बाद, सोमवार को जब जवान बेस कैंप वापस लौट रहे थे, तब नक्सलियों ने उन पर हमला किया।
शनिवार को 4 जिलों दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की DRG और बस्तर फाइटर्स की ज्वाइंट एक्शन फोर्स ने एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू किया था, जिसमें जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया और उनके शव बरामद किए। इस ऑपरेशन में दंतेवाड़ा डीआरजी का एक जवान शहीद हुआ। दो दिन के ऑपरेशन के बाद जब जवान लौट रहे थे, तब वे नक्सली हमले का शिकार हो गए।
