
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना काशी अयोध्या ट्रेन हुई रवाना मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
उज्जैन : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आज पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ और अयोध्या के लिए उज्जैन से रवाना हुई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मप्र सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना कोरोना काल के बाद से बंद पड़ी हुई थी।
जिसे डॉ मोहन यादव की सरकार ने फिर से शुरू कर दिया है। आज उज्जैन से प्रदेश की पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ और अयोध्या के लिए रवाना हुई। जिसमें उज्जैन से तीन सौ लोग यात्रा में शामिल हुये। इसके पहले उज्जैन रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी
मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया और महापौर मुकेश टटवाल ने यात्रियों का स्वागत कर रवाना किया। वही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी वर्चुअली जुड़े और यात्रियों से बातचीत कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।