
CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar : पटना : राजधानी पटना में सोमवार को आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपने अजीबोगरीब व्यवहार को लेकर सुर्खियों में आ गए। कार्यक्रम में जब स्वागत के लिए उन्हें फूलों का गमला भेंट किया गया, तो उन्होंने उसे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के सिर पर रख दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह घटना ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान हुई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत पारंपरिक रूप से गमला भेंट कर किया गया, जैसा कि बिहार सरकार में बुके की जगह गमला देने की परंपरा रही है।
CM Nitish Kumar : मुख्यमंत्री ने रख दिया गमला, अधिकारी ने संभाला माहौल
जब अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सीएम नीतीश को गमला सौंपा, तो उन्होंने बिना किसी संकोच के गमला उनके सिर पर रख दिया। हालांकि, अधिकारी ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत गमला नीचे उतारा और पास खड़े कर्मचारी को सौंप दिया। इस पूरे दृश्य पर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए, लेकिन माहौल शांत बना रहा।
CM Nitish Kumar : कार्यक्रम में विकास परियोजनाओं की भी हुई शुरुआत
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2.87 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एनेक्सी भवन, 4.90 करोड़ की लागत वाले वार्डन ब्लॉक और 5.33 करोड़ की लागत वाले स्टार्टअप ब्लॉक का शिलान्यास भी किया।
CM Nitish Kumar : पहले भी कर चुके हैं अजीब व्यवहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे पहले भी अपने व्यवहार को लेकर कई बार चर्चा में आ चुके हैं। नवंबर 2023 में दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश करते नजर आए थे, लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें रोक दिया था। इसके बाद इसी वर्ष मार्च में भी पटना साहिब में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान वे बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के पैर छूने झुके, हालांकि सांसद ने उनका हाथ पकड़ लिया।