
सीएम मोहन यादव ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात.....
नई दिल्ली। : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान प्रदेश में सहकारिता के विकास और प्रशासनिक समन्वय को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर राज्य में चल रही योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी साझा की
वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सहकारिता क्षेत्र में हो रहे सुधारों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। मुलाकात को लेकर यह माना जा रहा है कि यह प्रदेश और केंद्र सरकार के बीच समन्वय को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।