
हर जिले में इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर होंगे स्थापित : सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव : मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा हर जिले में इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर होंगे स्थापित कलेक्टर रहेंगे नोडल अधिकारी ग्वालियर में 28 अगस्त को होगी
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कॉन्क्लेव में लगभग 2500 प्रतिनिधि शामिल होंगे। नीदरलैंड, घाना, कनाडा, मेक्सिको सहित अन्य देशों के प्रतिभागी भी आएंगे। कॉन्क्लेव के दौरान औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि आवंटन का कार्य भी होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पर्यटन, खाद्य प्र-संस्करण और आईटी के क्षेत्र में संभावनाओं के पूर्ण दोहन के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रत्येक जिले में लघु और कुटीर उद्योगों के सहायता समूह की गतिविधियों को बढ़ाया जाए।