CM Mohan Yadav
CM Mohan Yadav : भोपाल : छिन्दवाडा के अमरवाड़ा उपचुनाव में प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,आज अमरवाड़ा जाएंगे मुख्यमंत्री डॉ यादव भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के समर्थन में सिंगोड़ी और हर्रई में करेंगे जनसभा Rashifal Today 29 Jun 2024 : आज शनिवार स्पेशल में क्या कहते हैं आपकी राशी के सितारे…पढ़े दैनिक राशिफल CM Mohan Yadav : बालाघाट से छिंदवाड़ा जाएंगे मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह 9.30 बजे भोपाल से रवाना होकर जबलपुर पहुंचेंगे डॉ यादव मुख्यमंत्री जबलपुर से बालाघाट जाएंगे और वहाँ सुबह 11.20 बजे आउट ऑफ टर्न प्रमोशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 12.05 बजे बालाघाट में किसान सम्मेलन और आभार समारोह में भाग लेंगे मुख्यमंत्री 1.15 बजे बालाघाट से सिंगोड़ी, जिला छिंदवाड़ा पहुंचकर वहाँ जनसभा को संबोधित करेंगे और दोपहर 2.15 बजे समाज के प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे MP Burhanpur News : मरने पर भी सुकून नही….. डॉ यादव दोपहर 3.20 बजे हर्रई, विधानसभा अमरवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री डॉ यादव 4.30 बजे समाज के प्रबुद्धजनों से भेंट करेंगे और शाम 6.25 भोपाल पहुंचेंगेDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.