CM Mamata Banerjee
CM Mamata Banerjee: नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ‘कर्मश्री’ को महात्मा गांधी के नाम पर समर्पित करने की घोषणा की है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ममता बनर्जी ने कहा, “अगर कुछ लोग महात्मा गांधी को सम्मान नहीं दे सकते, तो हम देंगे।”
CM Mamata Banerjee: बिजनेस एंड इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने बिना किसी दल का नाम लिए कहा कि कुछ राजनीतिक शक्तियां राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान करने में असफल रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा मनरेगा फंड रोके जाने के बावजूद राज्य सरकार अपने संसाधनों से ‘कर्मश्री’ योजना चला रही है, जिसके तहत फिलहाल 75 दिनों का रोजगार दिया जा रहा है। भविष्य में इसे बढ़ाकर 100 दिन करने का लक्ष्य रखा गया है। ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसी के सामने हाथ फैलाने वाली नहीं है और हर हाल में लोगों को काम उपलब्ध कराया जाएगा।
CM Mamata Banerjee: कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल की आर्थिक क्षमता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बंगाल अब एक वर्ल्ड-क्लास डेस्टिनेशन बन चुका है और देश के प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब में शामिल है। वर्ल्ड बैंक के सहयोग और अमेजन जैसी वैश्विक कंपनियों की मौजूदगी इसका प्रमाण है। उन्होंने बंगाल को दक्षिण-पूर्व एशिया, पूर्वोत्तर और पड़ोसी देशों का ‘गेटवे’ बताया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






