
CM Yadav Mahakaleshwar Darshan : उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर पर भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए और सपत्नीक पूजन अर्चन किया। पूजन पुजारी राजेश शर्मा व पुजारी आकाश शर्मा ने संपन्न करवायी गई।
पूजन के पश्चात नंदी हॉल में महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को शाल व प्रसाद, व भगवान श्री महाकालेश्वर का चित्र भेंटकर सम्मान किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चांदी द्वार पर श्री वीरभद्र भगवान के पूजन के पश्यात श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित श्री वृद्ध कालेश्वर (जूना महाकालेश्वर) मंदिर और श्री अनादिकल्पेश्वर मंदिर पहुंचकर भी दर्शन किये और पूजा अर्चना की।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.