
Cloud burst in Uttarkashi :
Cloud burst in Uttarkashi : उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार सुबह एक बार फिर कुदरत ने कहर बरपाया। बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड इलाके में बादल फटने की घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। तेज बारिश और बादल फटने के चलते यहां एक निर्माणाधीन होटल में काम कर रहे 9 मजदूर तेज बहाव में बह गए, जिनमें से 2 के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 7 मजदूर अब भी लापता हैं।
Cloud burst in Uttarkashi : दो स्थानों पर भूस्खलन
सिलाई बैंड से पहले दो अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, और एक जगह सड़क का हिस्सा पूरी तरह बह गया है। इससे इलाके की कनेक्टिविटी ठप हो गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र में कई जगहों पर गाड़ियां मलबे में दब गई हैं और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
Cloud burst in Uttarkashi : अचानक आई तबाही
बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से सिलाई बैंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही थी, और मजदूर एक निर्माण स्थल पर टेंट लगाकर रह रहे थे। इसी बीच रविवार सुबह अचानक बादल फटा और तेज बहाव मजदूरों को बहा ले गया।
Cloud burst in Uttarkashi : राहत-बचाव में जुटी SDRF और NDRF की टीमें
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक 2 मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं, बाकी 7 की तलाश जारी है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
Cloud burst in Uttarkashi : कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
इधर, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ऋषिकेश, रुड़की, रानीखेत, देहरादून, उत्तरकाशी समेत कई जिलों में अगले 5 दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी दो से तीन जगहों पर सड़क ब्लॉक हो चुकी है। इस स्थिति की जानकारी NHAI को दे दी गई है और मार्ग को सुचारू करने के प्रयास जारी हैं।