
Chinnaswamy Stadium
Chinnaswamy Stadium: बंगलूरू इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (BESCOM) ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की बिजली आपूर्ति काट दी है। कारण है कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) द्वारा अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन न करना। अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के महानिदेशक के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई, जिन्होंने 10 जून 2025 को BESCOM को पत्र लिखकर स्टेडियम की बिजली काटने का आदेश दिया था। फिलहाल स्टेडियम को जनरेटर से बिजली दी जा रही है।
Chinnaswamy Stadium: पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने BESCOM को अग्नि सुरक्षा उल्लंघन के बावजूद बिजली आपूर्ति जारी रखने पर फटकार लगाई थी। KSCA ने BESCOM के 12 जून के डिस्कनेक्शन नोटिस को चुनौती दी थी। जस्टिस एस. सुनील दत्त यादव की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा, “अग्नि सुरक्षा उपायों का पालन न होने पर स्टेडियम को अंधेरे में रहने दें। जोखिमों के प्रति जीरो टॉलरेंस होना चाहिए।”
Chinnaswamy Stadium: KSCA के वकील ने दलील दी कि सुधार किए जा रहे हैं, लेकिन कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि बिजली बहाली के लिए अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन जरूरी है। BESCOM ने आश्वासन दिया कि सरकार के निर्देश पर दोबारा कनेक्शन काटा जाएगा।