महासमुंद : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महासमुंद जिले में आयोजित स्वामी आत्मानंद हिंदी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को 217 करोड़ रुपये की लागत से बने 419 विकास कार्यों की सौगात दी।
शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी उपस्थित लोगों के साथ एक मिनट का मौन रखा।
विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 111 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बने 335 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही 105 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से होने वाले 84 कार्यों का भूमिपूजन भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास के कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और आमजन के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने महासमुंद के लोगों को भरोसा दिलाया कि जिले के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.