मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा...समीक्षा बैठक में हुए शामिल
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा दिल्ली के भारतमंडपम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल हुए सीएम,
बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रही राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 30 सितंबर को दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में भाग लिया।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था।बैठक का मुख्य बिंदु:
राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति: बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रही विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं की स्थिति पर चर्चा की गई, जिनमें कुछ परियोजनाएं विभिन्न अवरोधों के कारण धीमी गति से चल रही हैं
अवरोधों का समाधान: केंद्रीय मंत्री गडकरी ने वन विभाग से क्लीयरेंस, राजस्व और खनन से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की बात कही, ताकि इन परियोजनाओं में आ रही रुकावटों को दूर किया जा सके
नई परियोजनाओं का प्रस्ताव: मुख्यमंत्री साय ने अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए नए राष्ट्रीय राजमार्गों का प्रस्ताव रखा, जिसमें रायगढ़-धरमजयगढ़-मैनपाट-अंबिकापुर मार्ग को शामिल किया गया है
Raipur Breaking : जयस्तंभ चौक में बढ़ते अपराध को लेकर किया जा रहा नुक्कड़ नाटक…देखें वीडियो
उपस्थित अधिकारी: बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।इस बैठक से उम्मीद जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्यों को गति मिलेगी, जिससे राज्य के विकास में तेजी आएगी






