Kushinagar Breaking : फेक करेंसी को लेकर NIA ने शुरू की जांच…

Kushinagar Breaking : फेक करेंसी को लेकर NIA ने शुरू की जांच...

Kushinagar Breaking : कुशीनगर : फेक करेंसी मामलें में NIA की तीन सदस्यीय टीम पहुँची कुशीनगरफेक करेंसी को लेकर NIA ने शुरू की जांच कुशीनगर पुलिस ने 5 लाख 62 हज़ार फर्जी करेंसी के मामलें 11 लोगों को भेज चुकी हैं

जेल फेक करेंसी मामलें में दो सपा नेताओं समेत 11 लोग जा चुके है जेल अंतरराष्ट्रीय जाली नोट नेटवर्क को खंगालने में लगी NIA की टीम तमकुहीराज थाने पहुँची NIA की टीम

फर्जी करेंसी की बरामदगी: कुशीनगर पुलिस ने 5 लाख 62 हजार रुपये की फर्जी करेंसी जब्त की है और 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शामिल हैं

Kushinagar Breaking

जेल में बंद आरोपी: गिरफ्तार किए गए सभी 11 लोग जेल में हैं, और मामले में सपा नेताओं पर आरोप लगाया गया है कि उन्हें राजनीतिक कारणों से फंसाया गया है

जांच का दायरा: NIA अब इस गिरोह के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की जांच कर रही है, जो भारतीय-नेपाल सीमा पर सक्रिय था

इस मामले में पुलिस ने यह भी बताया कि गिरोह के सदस्यों ने नकली नोटों के साथ-साथ अवैध हथियारों का भी कारोबार किया था। NIA की टीम अब इस रैकेट के पीछे के लोगों और उनके नेटवर्क को उजागर करने का प्रयास कर रही है।

Balrampur breaking : करोड़ो रुपए की ठगी के शिकार हुये ग्रामीण…जानें मामला


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: