गरियाबंद : मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गरियाबंद पहुंचे विष्णु देव साय ने जिला मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों शामिल हुए और करोड़ों रुपए सौगात दिया है इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ को मुख्यमंत्री ने अभिनंदन किया,इस मौके पर कैबिनेट एवं जिला प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल, महासमुन्द सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी,राजिम विधायक रोहित साहू,पूर्व सांसद चंदू लाल साहू,चुन्नी लाल साहू,पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी,नगर पालिका परिषद् गरियाबंद अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू ,जनपद पंचायत मैनपुर अध्यक्ष नूरमती मांझी, जनपद पंचायत देवभोग अध्यक्ष नेहा सिंघल सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा सरकार बनने के बाद गरियाबंद मुख्यालय पहली बार आया। इसके लिए आप सबका स्वागत अभिनंदन।आज गरियाबंद जिले में हमने 338 करोड़ रुपए के 193 कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया है।
जिला वासियों को शुभकामनाएं, इससे विकास की गंगा बहेगी। इनमें 119 करोड़ रुपए के 44 कार्यों का लोकार्पण तथा 219 करोड़ रुपए के 149 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। साथ ही इस मौके पर सवा करोड़ रूपए की राशि के हितग्राही मूलक कार्यों के चेक और सामग्री वितरण भी किए है। उन्हें भी बधाई। किसानों को सिंचाई पम्प, मछली जाल दिए। मुख्यमंत्री ने देवभोग झाखरपारा के 36 गांव के लोगों को लाभांवित करने बेलाट नाला पर पुल निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जिला प्रशासन गरियाबंद बधाई के पात्र है जिन्होंने नवाचार करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति, आंगनबाड़ी नियुक्ति के लिए पहल की। उन्होंने लाभांवित लोगों को भी बधाई दी।
हमारी सरकार ने एक साल पूरे कर लिये हैं। इस एक साल के दौरान मोदी जी की गारंटी के अनुरूप हमने हर वर्ग से जुड़े वायदों को पूरा किया है। गरियाबंद जिले में विकास हुआ।
पीएम के गारंटी अनुसार पीएम आवास 13 दिसम्बर को शपथ लेते हुए 14 दिसम्बर को 18 लाख आवास स्वीकृत किया गया। आज कार्यक्रम में भी आवास की चाबी सौंपा गया। उन्हें भी बधाई। केंद्र सरकार ने 8.46 लाख से ज्यादा आवास की स्वीकृति दी है। इस बार पुनः 3 लाख से ज्यादा आवास की स्वीकृति मिलेगी।गरियाबंद जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार के लोग रहते हैं। विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहते हैं मोदी जी ने पीएम जनमन योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के जीवन में विकास का उजाला फैलाने बड़ी पहल की है।
पीएम जनमन योजना अंतर्गत 2 हजार 528 से अधिक आवास गरियाबंद में हमारे कमार जनजाति के लोगों के लिए स्वीकृत किये गये हैं। इनमें 584 आवास पूर्ण भी हो चुके हैं। केवल आपके जिले में इस योजना के माध्यम से 58 करोड़ रुपए की लागत से 49 सड़कें बन रही हैं। इनकी बसाहट अब मुख्यधारा से जुड़ जाएगी।अब कमार जनजाति के बच्चे स्कूलों में पहुंच पाएंगे। इन बसाहटों तक एंबुलेंस पहुंचेगी और हमारे कमार भाई-बहनों को अपने परिजनों को अस्पताल पहुंचाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आयेगी।सिकासार कोडार लिंक परियोजना के सर्वे का कार्य तेजी से हो रहा है। 112 किमी अंडर ग्राउंड नहर लाइनिंग का कार्य पूरा होने पर गरियाबंद जिले के हजारों किसान लाभान्वित होंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.