
Chhattisgarh Special Story हमारे देश की आत्मा गांवों में बसती हैं...पढ़े पूरी स्टेरी
Chhattisgarh Special Story : दुर्ग : कहते हैं हमारे देश की आत्मा गांवों में बसती है गांवों से ही देश बना है और गांव में छोटे-छोटे जुगाड़ से बड़ी राहत मिल जाती है कुछ ऐसा ही एक जुगाड़ के बारे में आज आपको रूबरू करवाने जा रहे है
जिनके अविष्कार से किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है हालांकि इनका अविष्कार सफल रहा और पहले खुद के खेत में प्रयोग के तौर पर शुरू भी कर दिया है हम बात कर रहे है
दुर्ग जिले के उतई के रहने वाले तीन लोगो ऐसा साफ्टवेयर तैयार किया है जो खेत में लगे पानी मोटर पंप एक काल में चालू हो और काल कटते पर बंद हो जाएगा बीआईटी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले धालेंद्र साहू और
युगल किशोर साहू के साथ रूंगटा कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले मुनिश वर्मा ने मिलकर एक ऐसा स्मार्ट मोटर पंप बनाया है जिसे आप दुनिया में कहीं भी रहो उसमें एक कॉल करते ही मोटर चालू कर सकते हैं और मोटर को
बंद भी कर सकते है यह अविष्कार सफल भी हो गया है यह प्रयोग किसानों को काफी राहत और फायदे देने वाला साबित हो सकता है। तीनो ने मिलकर स्मार्ट मोटर पंप एक सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर को लिंक किया जाता है मोटर पंप के
पास ही उसे इंस्टॉल किया गया है जिसमे दो नंबर रजिस्टर्ड किया गाय है एक साफ्टवेयर में तो दूसरा मोबाइल फोन पर रजिस्टर्ड किए गए हैं और जैसे ही एक से फोन जाएगा तो मोटर स्टॉर्ट हो जाएगा और दुबारा कॉल जायेगा तो मोटर बंद
हो जाएगा और वही मोटर पम्प बंद होने पर रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज भी आ जायेगा। धामेन्द्र साहू ने बताया कि इसमें जीएसएम टेक्नालॉजी का उपयोग कर तैयार किया गया है इसमें एक सिम लगा हुआ है और इसमें दो अलग-अलग नंबर
है।मोटर पम्प को चालू करने के रजिस्टर्ड नंबर से फोन किया जाता है तो मोटर ऑन होता है और फिर दुबारा कॉल आता ही मोटर बंद हो जाता है मोटर ऑन और ऑफ होगा तो रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज भी आ जाएगा। जब तक विद्युत
सप्लाई रहेगा यह मोटर तब तक चालू रहेगा घर में जो पैनल है उसमें कनेक्टर किया जा सकता है इस स्मार्ट मोटर पम्प को तैयार करने में एक महीने से अधिक समय लगा है और इसको बनाने में लिए इंटरनेट का उपयोग किया है
इस प्रोजेक्ट को लगाने के लिए बहुत जगह से संपर्क भी किया जा रहा है वही युगल किशोर ने बताया कि इसका जो इलेक्ट्रीकल का वायरिंग का कार्य किया है। यह प्रोजेक्टर अभी थ्री फेस में कार्य करता है अगर एक फेस बंद हो जाता है
तो मोटर तुरंत बंद हो जाता है। इस प्रोजेक्टर में जैसे हमें फोन कॉल करते हैं तो एक मैसेज आता है और उस मैसेज को रिसीव करते हैं और फिर से मोटर बंद करने के लिए फिर से कॉल करते है तो मैसेज रिसीव करते ही मोटर पम्प बंद हो
जाता है यह जो अभी थ्री फेस में काम कर रहा है इसे एक फेस में कार्य करने के लिए अभी और डेवलप करना होगा। वायरिंग के लिए उसके साथी मुनिश वर्मा ने तैयार किया। मुनिश वर्मा ने बताया कि हम तीनों दोस्त है और तीनों ने
Pushpa 2 के ट्रेलर के साथ ही एक बार फिर रिलीज होगी ‘पुष्पा’…जानें डेट
मिलकर यह प्रोजेक्ट तैयार किया है। जिसके तहत यह मोटर बनाया गया है और इस मोटर को फोन कॉल के माध्यम से बंद और चालू किया जा सकता है अगर आप कहीं पर भी हो। यह ऑल ओवर वल्र्ड से ऑपरेट कर सकते हैं।
इस स्मार्ट मोटर बनाने का सोच कक्षा दसवीं पढ़ते समय आ गया तो लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते नही कर पाए थे जिससे आज इस जुगाड को तैयार कर दिए है।