छत्तीसगढ़ राज्योत्सव : दिवाली के चलते आयोजन 4 से 6 नवंबर तक होगा, बॉलीवुड के कई कलाकार करेंगे शिरकत
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का आयोजन 4 से 6 नवंबर 2024 तक नवा रायपुर मेला ग्राउंड में होगा। इस वर्ष के राज्योत्सव के पहले दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे। तीन दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी
जिसमें बॉलीवुड के कई कलाकार भी शामिल होंगे। राज्योत्सव के अंतिम दिन राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शामिल रहेंगे।
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य पदाधिकारी भी भाग लेंगे। यह राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी।
Check Webstories






