छत्तीसगढ़ PSC 2024 का रिजल्ट जारी, देवेश प्रसाद साहू बने टॉपर, टॉप-10 में 8 लड़के और 2 लड़कियां शामिल, देखें सूची
Chhattisgarh PSC Result: रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पीसीएस परीक्षा 2024 की अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी है। इस साल की परीक्षा में देवेश प्रसाद साहू ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल करते हुए टॉप किया है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in (पीएससी डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन) पर पूरी मेरिट लिस्ट देखी जा सकती है।
Chhattisgarh PSC Result: टॉप-10 में किसने बनाई जगह
इस साल टॉप-10 में 8 लड़कों और 2 लड़कियों ने जगह बनाई है। सूची में शामिल अभ्यर्थियों में स्वप्निल वर्मा, यशवंत देवांगन, पोलेश्वर साहू, पारस शर्मा, संस्कृति पांडेय, अंकुश बनर्जी, सृष्टि गुप्ता, प्रशांत वर्मा और सागर वर्मा शामिल हैं।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नवंबर 2024 में कुल 246 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। आयोग ने 17 विभागों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती का लक्ष्य तय किया था, जिनमें डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक पद शामिल हैं।
फरवरी 2024 में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद 26 से 29 जून तक मुख्य परीक्षा संपन्न हुई। तीन चरणों की कड़ी प्रक्रिया के बाद 643 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया था।

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






