![Chhattisgarh Politics : धान पर श्रेय लेने की होड़...पढ़े पूरी स्टोरी......](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/62.jpg?fit=900%2C507&ssl=1)
Chhattisgarh Politics : धान पर श्रेय लेने की होड़...पढ़े पूरी स्टोरी......
रायपुर :Chhattisgarh Politics : इस साल प्रदेश में किसानो से रिकार्ड तोड़ धान खरीदी राज्य सरकार ने की है… राज्य सरकार ने 3100 में धान खरीदी की है .. समर्थन मूल्य की राशि के बाद अब जल्द ही किसानो के खाते में अंतर् की राशि भी ट्रांसफर कर दी जाएगी
Chhattisgarh Politics : इसका फैसला साय करकार ने कैबिनेट में लिया है … लेकिन निकाय चुनाव में एक बार फिर धान पर श्रेय लेने की राजनीती शुरू हो गई है .. पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनावी मंच से 3100 राशि मिलना, कांग्रेस सरकार की देन बता रहे है तो DCM अरुण साव झूठ बोलने और पांच साल भ्र्ष्टाचार करने का आरोप लगा रहे है .. इसी में देखिए एक रिपोर्ट ?
छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि उसे धान के कटोरे के नाम से भी पुकारा जाता है… लेकिन सौभाग्य के साथ अब दुर्भाग्य भी जुड़ गया है कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता इसी धान पर सियासी घमासन करने में जुट गए हैं…
निकाय चुनाव में धान खरीदी में समर्थन मूल्य पर विपक्ष की कांग्रेस पार्टी और सत्ताधारी बीजेपी जनता का भरोसा जीतने में लगे हैं… पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज चुनावी प्रचार के दौरान कहा कि किसानों को 3100 रुपए समर्थन मूल्य कांग्रेस की वजह से मिल रहा है…
उन्होंने कहा कि किसानों को मेहनत का सम्मान मिलना चाहिए … जब हमारी सरकार थी तो किसानों को 2850 समर्थन मूल्य दिया .. किसानों को अब 31 सौ समर्थन मूल्य मिल रहा है तो यह कांग्रेस सरकार की वजह से मिल रहा है, लेकिन कांग्रेस सरकार बनती तो 3217 रुपए समर्थन मूल्य किसानों को मिलता ….
बतादें कि निकाय चुनाव को लेकर 11 फरवरी को मतदान होना है … ऐसे में लाजमी है कि रसजनीतिक दल अपने कामू का बखान जरूर करेगी .. हालाकि बीजेपी सरकार ने धान खरीदी को लेरक जो लक्ष्य रखा था
Chhattisgarh Politics
वह तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में इस बार प्रदेश में रिकार्ड धान खरीदी हुई .. वही पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने धान पर श्रेय लेने को लेकर DCM साव ने पलटवार किया है, उनका कहना है कि 2003 से पहले का समय भूपेश बघेल को याद नहीं किसानों के धान
को रिजेक्ट कर दिया जाता था … धान खरीदी की सुव्यवस्था भाजपा की सरकार में आई है किसानों को समर्थन मुख्य से अतिरिक्त राशि देने की शुरुआत भाजपा ने की,हर एक बात पर 5 साल कांग्रेस ने झूठ बोला कांग्रेस क्रेडिट किन बातों का लेगी? कांग्रेस कार्यकाल में हुए घोटालों का श्रेय कांग्रेस को लेना चाहिए …
दूसरी तरफ कोंग्रस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज धान खरीदी में बीजेपी एक साल में ही हांफने का आरोप लगा रहे है … चीफ दीपक बैज ने कहा 3100 रुपए में कहकर 2300 रुपए में बीजेपी ने धान खरीदी किए, एकमुश्त 3100 रुपए देने का वादा बीजेपी ने किया था
धान उठाव अभी भी नहीं हो पा रहा है, धान खरीदी निर्धारित लक्ष्य पर नहीं हो पाया, अरुण साव को अध्ययन करना चाहिए, किसानों के लिए कांग्रेस ने जो वादा किए हमने पूरा किया, बीजेपी तो एक साल में ही हांफने लग गई है …
फ़िलहाल धान खरीदी को लेकर श्रेय लेने की होड़ राजनितिक दलों में मची रहती है और हमेशा चुनावों के दौरान धान खरीदी और किसानों को धान का भुगतान बड़ा सियासी मुद्दा रहा है .. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दो साल का धान बोनस देने की गारंटी
और 3100 सौ धान की राशि देने की बातकी थी… उसी का नतीजा है कि किसानों ने एकमुश्त वोट बीजेपी को दिया और कांग्रेस की सरकार चली गई… एक बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसानो को साधने की कोशिश है …
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.