
Chhattisgarh News : ऑपरेशन आघात जारी : लाखों का गांजा जप्त......
जशपुर : Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ कि जशपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने विशेष अभियान “ऑपरेशन आघात” के तहत एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 क्विंटल गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी इस गांजे कि खेप को उड़ीसा से ला कर जशपुर जिले मे खापाने कि फिराक मे था मामला जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र का हैं,
Chhattisgarh News : पुलिस ने आरोपी चैतन उर्फ चैतन्य कुमार यादव (27 वर्ष), निवासी बरखुरिया, थाना लैलुंगा, जिला रायगढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपी मारुति ब्रेजा कार (CG 10 BE 3848) से गांजे की तस्करी कर रहा था। वाहन की तलाशी के दौरान फर्जी आधार कार्ड, गाड़ी के फर्जी नंबर प्लेट और हूटर भी बरामद किए गए।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को एसएसपी शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि चैतन सफेद रंग की ब्रेजा कार में भारी मात्रा में गांजा लेकर ओडिशा से जशपुर की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर नाकाबंदी की गई। इस दौरान राजाआमा पुलिया के पास पुलिस ने संदेह होने पर गाड़ियों की जांच शुरू की।
इस दौरान, एक तेज गति से आता वाहन नाकाबंदी देख वापस मुड़ गया, जबकि संदिग्ध ब्रेजा कार को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया। जब चालक से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम चैतन उर्फ चैतन्य कुमार यादव बताया। जब कार की तलाशी ली गई तो डिक्की और सीट के नीचे चार बोरों में 1 क्विंटल गांजा पाया गया। इसके अलावा, गाड़ी में ओडिशा और झारखंड के नंबर प्लेट भी मिले।
Chhattisgarh News
मामले मे पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में चैतन के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(बी) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 119(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
ज्ञात हो कि इससे पहले, 12 जनवरी 2025 को थाना तपकरा में 1 क्विंटल गांजा (35 लाख रु.) और 2 फरवरी 2025 को कुनकुरी में 1 क्विंटल 26 किलोग्राम गांजा (45 लाख रु.) जब्त किया गया था। इन तीन मामलों में पुलिस अब तक 1.2 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 3 क्विंटल 26 किलोग्राम गांजा जब्त कर चुकी है।
मामले मे एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा, “जशपुर पुलिस नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत इस साल तीन बड़ी गांजा की खेप पकड़ी गई है। हमारा उद्देश्य इस अवैध व्यापार की सप्लाई चेन को पूरी तरह ध्वस्त करना है। अगर किसी को मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिले तो वह सीधे मुझे जानकारी दें।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.