Chhattisgarh News
Chhattisgarh News : रायपुर – डॉक्टरों को धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है..लेकिन अस्पताल चाहे सरकारी हो अथवा प्राईवेट मगर डाक्टर का रूप बदल गया है … मरीजो के लिए भगवान कहा जाने वाला डाक्टर आज चन्द पैसो के लिए पूरी तरह से हैवांन बन गया है…
जिसकाजीता जागता प्रमाण अक्सर लोगो के समक्ष आता रहता है… दरअसल डॉक्टर का इलाज के लिए रिश्वत मांगते एक विडियो वायरल हो रहा है …बताया जा रहा है कि फिस्टुला के इलाज के लिए डॉक्टर ने मांगे 3 हजार रूपए …
हलाकि पीड़ित ने विडियो बनाकर वायरल किया.. मामला बिलासपुर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल का है..पीड़ित ने आयुर्वेदिक हॉस्पिटल व कॉलेज के प्रिंसिपल से शिकायत की है..वही मामले मे कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ट्वीट कर सवाल उठाया है
Chhattisgarh News
..उनका कहना है कि प्रदेश की गरीब जनता सरकारी अस्पतालों में इसलिए जाती है ताकि उन्हें निशुल्क अच्छा इलाज मिल सके…मगर साय सरकार में गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर इलाज के बदले रिश्वत ली जा रही है
Pradhan Mantri Awas Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना का मामला एक बार फिर गरमाया
और दवाओं में भी कमीशनखोरी की जा रही है…इधर स्वास्थ्य मंत्री का कहना है पूरे मामले के जाँच का निर्देश दे दिया है .. साथ ही कर्रवाई करने का भी निर्देश दिया है … विपक्ष का काम है सभी चीजों मे राजनीति करने का …
