
राजनीति में क्रिएटिविटी बना बड़ा हथियार
Chhattisgarh News : रायपुर : प्रदेश मे बीजेपी ने पोस्टर वार छेड़ दिया है,बीजेपी ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस पर तंज कसा है…
बीजेपी ने सोशल मिडिया पर एक कार्टून पोस्ट करते हुए लिखा है…”’कुछ तो मजबूरियां रही होंगी ,यूं कोई बेवफ़ा नहीं होता”
दरअसल कांग्रेस देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश भर प्रदर्शन करने जा रही है … यह प्रदर्शन तीन चरण मे होगा पहले ,सभी मुख्यालय मे बड़े नेता प्रेस कॉन्फ्रेस करेंगे, दूसरा सभी जिला मुख्यालय मे राज्य सरकार के खिलाफ
प्रदर्शन, तीसरा कानूनी लड़ाई… कांग्रेस का कहना है कि जब दो बार के विधायक के साथ इस प्रकार बीजेपी कर सकती है तो आम जनता का क्या होगा…. वही बीजेपी कांग्रेस के देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन पर तंज
Chhattisgarh News
कसते हुए शायराने अंदाज मे कहाकि ”कुछ तो मजबूरियां रही होंगी ,यूं कोई बेवफ़ा नहीं होता” जारी कार्टून मे जेल मे बंद सौम्या चौरसिया,रानू साहू फोटो नजर आ रहा है… बताते चले की कोल मामले मे सौम्या और रानू साहू जेल मे बंद है
… साल भर से उपर का समय हो गया होगा कि दोनो जेल मे बंद है …. बताया जा रहा है कि दोनो तत्कालीन सरकार मे काफी करीबी थे
Kolkata Rape Murder Case Update : कोलकाता रेप हत्या मामले में CBI का बड़ा खुलासा
इस पर कांग्रेस द्वारा कोई संज्ञान नही लेने जाने और, देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर तंज कसा है तो कांग्रेस इसे लोगो का ध्यान भटकाने की कोशिश बता रही है …
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.