
Chhattisgarh News
Chhattisgarh News : रायपुर : रायपुर में छत्तीसगढ़ के अंबुजा सीमेंट के पूर्व मुख्य विनिर्माण अधिकारी, रामभव गट्टू, को कलेक्टर को घूस देने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना बरगढ़ के कलेक्टर आदित्य गोयल से जुड़ी है, जिन्हें गट्टू ने रिश्वत देने के प्रयास में रंगे हाथों पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार, गट्टू कलेक्टर के कार्यालय में उनसे मिलने गए थे, जहाँ उन्होंने कलेक्टर को फूलों का गुलदस्ता और मिठाई का पैकेट भेंट किया। पैकेट को संदिग्ध मानते हुए कलेक्टर ने अपने चपरासी से उसे खोलने को कहा। इसमें 500 रुपये के नोटों के चार बंडल मिले, जिनकी कुल राशि 2 लाख रुपये थी।
गट्टू की गिरफ्तारी के बाद, सतर्कता अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नकदी को जब्त कर लिया। इस मामले में संबलपुर सतर्कता पुलिस स्टेशन में पीसी अधिनियम, 1988 के तहत एक केस दर्ज किया गया है, जिसमें गट्टू पर लोक सेवक को रिश्वत देने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।