
Chhattisgarh News
Chhattisgarh News
Chhattisgarh News : अभनपुर में एशियन न्यूज की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है, ग्राम पंचायत उमरपोटी के सचिव कमल नारायण तारक को अब जनपद पंचायत अभनपुर में अटैच कर दिया गया है ।
Budhni MP News : लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा…
Chhattisgarh News : आपको बता दें कि ग्राम पंचायत उमरपोटी के सचिव कमल नारायण तारक का ड्यूटी समय में जुवां खेलते, शराब पीते व शराब पीकर पंचायत कार्यालय में बैठकर आम लोगो एवम अधिकारी से बहस करते हुवे एक के बाद एक वीडियो फोटो सामने आया था
जिसे एशियन न्यूज ने लगातार खबरों के माध्यम से दिखाया था, खबर दिखाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने पर अभनपुर एसडीएम रवि सिंग ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए जनपद सीईओ राजेंद्र पांडेय को फटकार लगाई व तत्काल कार्यवाही के निर्देश
भी दिए, जिस पर जनपद सीईओ ने सचिव कमल नारायण तारक को ग्राम पंचायत उमरपोटी से हटाकर जनपद कार्यालय अभनपुर में अटैच कर दिया है, साथ ही पूरी जांच होने के बाद अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात भी कही है।