
Chhattisgarh : उद्योग बंद पर आंदोलन की तैयारी
Chhattisgarh : रायपुर :पिछले एक हफ्ते से छत्तीसगढ़ के लगभग 200 मिनी उद्योग बंद है जिससे लगभग दिन का 100 करोड़ का नुकसान छत्तीसगढ़ को हो रहा है हाल ही के दिनों में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से उद्योगपतियों की चर्चा हुई जिस पर कहा कि इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा
और आज उद्योगपतियों द्वारा एक निजी होटल में बैठ कर रखी गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता तो आने वाले समय में जो बाकी बचे उद्योग हैं उसे भी बंद किया जाए क्योंकि उसके अलावा हमारे पास कोई निर्णय रहेगा
नहीं अगर हमें कंपटीशन में आगे रहना है तो बिजली की दरों में जो कमी करनी होगी, इससे हमें इतना फायदा होगा कि आने वाले समय में नंबर वन पायदान में आ जाएंगे हमारी केवल इतनी मांग है कि जो बिजली की दरे है उसे कम कर दिया जाए ताकि हमें उद्योग चलाने में आसानी हो….