
Chhattisgarh Liquor Scam
Chhattisgarh Liquor Scam
Chhattisgarh Liquor Scam : रायपुर : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले की चर्चा अब राज्यसभा तक पहुंच गई है…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया…उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के साथ शराब घोटाला जोड़ा….
Chhattisgarh Liquor Scam : यही आप पार्टी वाले कहते थे कि ईडी, सीबीआई को लगा दो और मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो… इस मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो…. ये आज जो लोग जांच एजेंसियों को बदनाम कर रहे हैं, तब इन्हें ईडी बहुत प्यारा लगता था…
इधर राज्य सभा मे शराब घोटाले का मामला राज्य सभा मे उठने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि पिछले सरकार के भ्रष्टाचार के कारनामे की गुंज पूरे देश में रही है और इसी का परिणाम है कि विधानसभा चुनाव में 5 वर्षों की सरकार को जनता ने सत्ता से अलग कर दिया ,भाजपा पर विश्वास व्यक्त किया…
Chhattisgarh Liquor Scam
यह सब परिणाम लोकसभा में भी देखने को मिला ….ऐसे कई कारनामें पिछले कांग्रेस की सरकार की है ..जिससे भ्रष्टाचार के मामले..प्राकृतिक और खनिज संपादन को समेटे हुए विकास के असीम संभावना थी लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते गया ..जिसका चर्चा पूरे देश और सदन में होगी ही…
Unnao Road Accident : चावल से लदा ट्रक झोपड़ी पर पलटा मां समेत 2 बेटों की मौत
वहीं कांग्रेस का कहना है कि कथा कथित घोटाले बीजेपी का साजिश था …ED, बीजेपी ने पाठकथा लिखी थी इसकी, SC ने इसे खरीज कर दिया था…ED, EOW ने फिर से अपराध दर्ज इसमे किया …
उन्होंने कहा कि रमन सिंह के कार्यकाल के शराब घोटाले की जाँच होनी चाहिए , अभी भी शराब मे घोटाले हो रहे है उन पर जाँच होनी चाहिए …