
छत्तीसगढ़ सरकार ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, किये गए कई महत्वपूर्ण बदलाव
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, किये गए कई महत्वपूर्ण बदलाव, आईएएस अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन GAD विभाग का दायित्व, जीएडी का अतिरिक्त प्रभार अभी आईएएस अंबलगन पी. के पास था
आईएएस रमेश शर्मा को मार्कफेड का बनाया गया एमडी, आईएएस जितेंद्र शुक्ला को वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन का एमडी बनाया गया है,अंबलगन पी. को उनके मौजूदा प्रभार के साथ-साथ खाद्य सचिव भी नियुक्त किया गया है, आईएएस टोपेश्वर वर्मा राजस्व मंडल के अध्यक्ष बनाए गए,केडी कुंजाम को विशेष
सचिव-राजस्व और आपदा प्रबंधन के पद पर किया गया पदस्थ,विशेष सचिव धर्मस्व का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है,स्कूल शिक्षा विभाग की उपसचिव डा.फरिहा आलम को श्रम विभाग के उप सचिव का प्रभार सौंपा गया है
CM Sai Jandarshan : सीएम हाऊस मे 10 अक्टूबर को होने वाले जनदर्शन स्थगित
Check Webstories