Chhattisgarh Cyber Crime : ठगी करने का नया शातिराना अंदाज....
सीतापुर विधानसभा
शैलेश सिंह
Chhattisgarh Cyber Crime : वैसे तो ठगी करने के कई मामले हमने देखे है लेकिन अब लोगो को ठगने का एक शातिराना अंदाज कुछ ठगों ने अपनाया है जहाँ इन ठगों ने शिक्षा के मंदिर में पढ़ने वालों छात्रों को अपना शिकार बनाया ऐसा मामला सरगुजा जिले के मैनपाट तराई क्षेत्र के ग्राम पेंट से आया है जहाँ ठगी करने का नया शातिराना अन्दाज ठगों ने अख्तियार किया है।
Chhattisgarh Cyber Crime : आपको बता दे कि ठगों के द्वारा स्टूडेंट को भी ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। दरअसल यह पूरा मामला सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड के ग्राम पेंट हाई स्कूल का है।
Chhattisgarh Cyber Crime : जहां की पढ़ने वाली दसवीं की छात्राओं को ठगों द्वारा शिक्षा माध्यमिक मंडल रायपुर से कॉल कर करने की जानकारी देते हुए छात्राओं को गणित और अंग्रेजी विषय में फेल होना बताया जा रहा है। जिसके एवज में छात्राओं को पास करने के लिए 5000 रुपए की डिमांड भी की जा रही है।
तो वही इधर भोले भाले आदिवासी ग्रामीण इलाकों के लोग इस झांसे में आ आ रहे हैं। गौरतलब यह है कि ग्रामीण इलाकों के लोग भी ऐसे ठगों से सावधान हो गए हैं। वहीं एशियन न्यूज़ ने जब छात्रा से बात किया तो उन्होंने बताया कि शिक्षा मंडल के नाम।
से फोन कर उन्हें बोला गया कि आप गणित और अंग्रेजी में फेल है जिसके लिए आपको पास करने करने के लिए 5000 देने होंगे जिसकी जानकारी उन्होंने अपने अभिभावक को दी इस दरमियाँ गांव के सभी अभिभावक एवं छात्रों को ठगी करने वाले ठगों से सावधान रहना होगा।
बहरहाल अब तो यह देखना है कि प्रशासन इस विषय पर क्या कार्यवाही करती है या लोग ऐसे ही ठगी के शिकार होते रहेंगे एशियन न्यूज़ ऐसे ठगों से सावधान रहने की अपील करता है और फोन काल आने पर इसकी शिकायत अधिकारियों से करने की अपील करता है
