Check Webstories
Chhattisgarh : रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल की द्वितीय मुख्य परीक्षा 23 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक आयोजित होगी। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन एवं नकल प्रकरण पर अंकुष लगाने के लिए
राज्य स्तर पर आनलाईन प्रषिक्षण उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । माध्यमिक षिक्षा मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी0पिल्ले की अध्यक्षता एवं सचिव पुष्पा साहू की उपस्थिती में 23 जुलाई को उक्त प्रषिक्षण संपन्न हुआ, जिसमें राज्य के उड़नदस्ता
टीम के सदस्यगण, जिला षिक्षा अधिकारीगण शामिल हुए । जिसमे निरीक्षण दल को निर्देषित किया कि निरीक्षण दल का मुख्य उद्देष्य अनुचित साधनों की रोकथाम, परीक्षा संचालन नियमानुसार एवं निर्देषानुसार परीक्षा केन्द्रों की जांच, संवेदषील केन्द्रों पर सतत
निगरानी किये जाने के लिए निर्देषित किया गया । एक केन्द्र पर एक ही समय में एक साथ अधिक निरीक्षण दल उपस्थित न हो, परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण करते समय परीक्षार्थियों में भयव्याप्त न हो, परीक्षा केन्द्र में ध्यान रखें कि आपके निरीक्षण से कोई परीक्षार्थी
Chhattisgarh
तनाव महसूस न करें, परीक्षा केन्द्र में निरीक्षण शांति पूर्ण एवं सहजता के साथ करें परीक्षा केन्द्र पर अनावष्यक न बैठे, एवं ऊंची आवाज में वार्तालाप न करें जैसे टिप्स दिये गये । छ0ग0माध्यमिक षिक्षा मण्डल के सचिव पुष्पा साहू
के द्वारा आज परीक्षा केन्द्र निरीक्षण दौरान कुछ केन्द्रों में कुछ कमियॉ पाई गई, कमियों पर नाराजगी व्यक्त किये एवं चेतावनी दी गई कि नियमानुसार परीक्षा का संचालन किये जाने निर्देषित किया गया।
माध्यमिक षिक्षा मण्डल के अध्यक्ष रेणु
Pink E Rickshaw in Ayodhya : अयोध्या में अब महिलाएं पिंक ई रिक्शा चलाती नजर आएंगी
पिल्ले ने समस्त निरीक्षणकर्ताओं से अपेक्षा किया गया कि नकल पर अंकुष लगाने की आप सभी की जिम्मेदारी है जिसे सजगता से लिया जाना है । निरीक्षण प्रपत्र को सावधानी से व पूर्ण रूप से भरे जाने के लिए निर्देषित किया गया । निरीक्षण के लिए किसी प्रकार की सुझाव भी हो तो इस बेबीनार में साझा करने को कही उन्मुखीकरण का प्रस्तुतीकरण सहायक प्राध्यापक प्रीति शुक्ला के द्वारा किया गया ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.