
Chardham Yatra
Chardham Yatra: देहरादून: मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बाद चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए रोक दिया गया है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के डीएम को यात्रा स्थगित करने का आदेश दिया। सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित ठिकानों पर रुकवाया जा रहा है। पुलिस और एसडीएम को इस काम में लगा दिया गया है। यमुनोत्री हाईवे सहित कई सड़कें मलबे से बंद हैं।
Chardham Yatra: हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, सोनप्रयाग और विकासनगर में यात्रियों को रोकने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में पत्थर और मलबा गिरने से जाम है। सड़क खोलने का काम जोरों पर है, और पुलिस ने वाहनों को सुरक्षित जगहों पर खड़ा करवाया है।
Chardham Yatra: रुद्रप्रयाग में बारिश ने कोहराम मचा रखा है। अगस्त्यमुनि के स्टेट बैंक मोहल्ले में पानी घरों और दुकानों में घुस गया। बाईपास के मलबे ने नुकसान को और बढ़ाया। लोग रात से जागकर अपने सामान को बचाने की कोशिश में जुटे हैं। प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.