
Char Dham Yatra 2024
Char Dham Yatra 2024
Char Dham Yatra 2024 : रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग में द्वितीय केदार के नाम से प्रसिद्ध भगवान मद्महेश्वर धाम के कपाट आज 11 बजे विधि विधान पूजा अर्चना के साथ दर्शनों के लिए खोल दिये गए है।इसी के साथ चारधामों के सभी मन्दिरो में यात्रा भी विधिवत शुरू हो चुकी है।
ASI Santosh’s Death : ड्यूटी के दौरान चोटिल हुए ASI संतोष ने इलाज के दौरान तोड़ा दम…..
Char Dham Yatra 2024 : बता दे कि द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर जी की डोली आज अपने दूसरे पड़ाव गोण्डार से सुबह चलकर धाम पहुँची, जहां भगवान की डोली ने सबसे पहले मन्दिर की परिक्रमा करते हुए अपने सभी बर्तनों, सामान की गिनती की।
वही 11 बजे मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग की मौजूदगी में तीर्थ पुरोहितों, हकहकूक धारियों ,पंडितो सहित बड़ी संख्या में आये श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच मन्दिर के कपाट खोले गए,अब से ग्रीष्मकाल में6 महीनों तक भगवान के दर्शन यहीं होते रहेंगे।