
Char Dham Yatra : चार धाम यात्रा में अब तक 3 लोगों की मौत....वीडियो
Char Dham Yatra
Char Dham Yatra : देहरादून : चार धाम यात्रा के शुरुआती दौर में ही तीन लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आ चुका है जिसको लेकर सरकार सकते में दिखाई दे रही है आन फानन में आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की निर्देश दिए।।
Char Dham Yatra : दरअसल 10 तारीख से शुरू हुई चार धाम यात्रा में पहले चरण में ही तीन लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आ चुका है हालांकि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए दिखाई दिए।। उन्होंने कहा कि तीनों मौतें हार्ट अटैक आने से हुई है
कोई भी व्यक्ति अस्पताल तक नहीं पहुंचा हालांकि उन्होंने 50 साल से अधिक उम्र के लोगों से यह अपील भी की है कि पहले लोग स्वास्थ्य परीक्षण करा कर एक दिन वहीं रुकने के बाद यात्रा प्रारंभ करें जिससे अप्रिय घटना घटित ना हो।।