
Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए 11 खिलाड़ी, देखें लिस्ट...
Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से बाहर होने का सिलसिला अभी भी जारी है. टूर्नामेंट से बाहर हो चुके खिलाड़ियों की अब तक एक लंबी लिस्ट बन चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.और, तकरीबन हर एक टीम से खिलाड़ी बाहर हुए हैं. आइए देखतें हैं उन 11 खिलाड़ियों पर जो अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं.
जसप्रीत बुमराह
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, लोअर बैक इंजरी के चलते बुमराह के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बुमराह के ना होने से उसकी गेंदबाजी की ताकत काम काम हो गयी है.
पैट कमिंस
पैट कमिंस को एंकल इंजरी के चलते बाहर होना पड़ा है. उनके बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक को तो झटका लगा है, साथ ही टूर्नामेंट में उसे अपना कप्तान भी बदलना पड़ा है.
मिचेल स्टार्क
बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया का पेस अटैक चैंपियंस ट्रॉफी में ढीली नज़र आ रही है. उन्होंने निजी वजहों से अपना नाम वापस लिया है.
जॉश हेजलवुड
चैंपियंस ट्रॉफी से सबसे ज्यादा बाहर होने वाले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम के हैं. जॉश हेजलवुड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाले एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. उन्हें हिप इंजरी है.
मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में अगला नाम ऑलराउंडर मिचेल मार्श का है. मार्श को भी इंजरी है, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा है. मार्कस स्टोइनिस ने तो चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने के बाद वनडे से संन्यास ले लिया.
एनरिक नॉर्खिया और गेराल्ड कोएत्ज
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और गेराल्ड कोएत्ज भी इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. गेराल्ड को लेफ्ट हैमस्ट्रिंग हैं.
अल्लाह गजनफर
अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजनफर का नाम भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाले खिला़ड़ियों की लिस्ट में है. उन्हें फ्रैक्चर है.
जैकब बेथेल
इंग्लैंड के बैटिंग ऑलराउंडर जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टीम से बाहर हुए हैं. उन्हें ये इंजरी भारत के खिलाफ पहले वनडे में हुई थी. उनकी जगह टीम में टॉम बैंटन ने ली है.
सैम अयूब
पाकिस्तान के बल्लेबाज भी इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं. एंकल इंजरी के चलते उन्हें टीम में चुना ही नहीं गया.