CGPSC : रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग के मॉडल के अनुरूप पारदर्शी बनाने के लिए सुझाव देने हेतु
आयोग का गठन किया गया है… संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है….
साय सरकार सीजीपीएससी को पारदर्शी करने की पुरी तैयारी कर ली है….इधर CGPSC को पारदर्शी बनाए जाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक ढकोसला बता रही है..
उनका कहना है कि इससे पहले भी यूपीएससी के तर्ज पर होता था…भाजपा का यह ढकोसला है ,अगर पारदर्शिता से करें इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता..
वहीं यूपीएससी के तर्ज पर सीजीपीएससी द्वारा तैयार किए गए मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन फार्म भरे जाने पर अरुण साव ने कहा कि एक समिति बनाई गई है…
CGPSC
छत्तीसगढ़ पीएससी की परीक्षा पारदर्शी हो, निष्पक्ष हो उसके लिए यह कमेटी बनाई गई है…. कमेटी का रिपोर्ट आनी बाकी है.. आधुनिक तकनीक के माध्यम से भी पारदर्शिता निष्पक्षता लेकर आना है. हमारी सरकार उस पर विचार कर रही है…
फिलहाल सीजीपीएससी मे किसी भी प्रकार का गड़बड़ी न हो इसके लिए यूपीएससी की तर्ज पर मोबाईल ऐप बनाया गया है जो सितंबर मे शुरु जाएगा ..
Bulandshahr News : जिला संयोजक का बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करते वीडियो वायरल
जिसमे पुरी जानकारी होगी ..सीजीपीएससी शामिल होने।वाले परीक्षार्थी इसमे आवेदन करेंगे ,इसमे वे रिजल्ट भी देख सकेंगे..
वही आयोग की ओर से जो प्रवेश पत्र दिए जाएंगे उसमे क्युआर कोड होगा जो सेंटर मे स्केन किए जाएंगे…डिटेल मिलान होने केबाद ही एंट्री दी जाएगी…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.