
CGMSC scam:
CGMSC scam: बिलासपुर। CGMSC घोटाला मामले में ईडी की टीम ने बिलासपुर स्थित मोक्षित कॉर्पोरेशन के तकनीकी महाप्रबंधक कमलकांत पाटनवार के घर दबिश दी। रायपुर से पहुंची 12 सदस्यीय टीम ने उनसे 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। पाटनवार के बिलासपुर के सरकंडा अशोक नगर के आकाश विहार पूछताछ के दौरान टीम ने मोबाइल और कई दस्तावेज जब्त किए हैं।
CGMSC scam: दुर्ग में भी ED ने मारा छापा
बता दें आज सुबह दुर्ग जिले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम ने दबिश दी है। ईडी के अफसर मोक्षित कॉर्पोरेशन के दुर्ग स्थित तीन घर और ऑफिस में पहुंची। रेड में दो दर्जन से अधिक अधिकारी शामिल हैं। वहीं इलाके में सीआरपीएफ के जवान भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। मामला छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड में हुए 650 करोड़ से अधिक के घोटाले से जुड़ा है।
CGMSC scam: बता दें इसी साल जनवरी महीने में अस्पतालों में रीएजेंट सप्लाई में गड़बड़ी के आरोप को लेकर निशाने पर रहे दुर्ग के मोक्षित कार्पोरेशन पर ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने ताबड़तोड़ छापे मारे थे। अलग-अलग टीमों ने कार्पोरेशन के दुर्ग, रायपुर तथा हरियाणा के एक दर्जन ठिकानों में धावा बोला था।
CGMSC scam: एसीबी ने मोक्षित कार्पोरेशन से जुड़े लोगों के कार्यालय के साथ निवास में भी जांच की थी। इस दौरान जांच टीम ने कारोबारी के ठिकानों से लेन-देन संबंधित तथा माल आपूर्ति करने पूर्व में लिए गए टेंडर के दस्तावेज के साथ कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए थे। जिसके बाद आज ईडी ने इस मामले में छापेमारी की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.