
CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार सुबह राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सहित प्रदेश के कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग ने राज्य भर के लिए अगले चार दिनों तक यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
CG Weather Update: बस्तर और सरगुजा संभाग में रहेगा ज्यादा असर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बस्तर और सरगुजा संभाग में मौसम परिवर्तन का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। यहां तेज गरज-चमक के साथ आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ लाइन के चलते प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश और आंधी की स्थिति बनी हुई है।
CG Weather Update: तेज हवा और नमी ला रहा पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और भूमध्यसागर की ओर से आ रही नम हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में नमी की मात्रा बढ़ी है। इसके चलते मैदानी इलाकों में गरज-चमक और बारिश का सिस्टम बना हुआ है। यह स्थिति आगामी कुछ दिनों तक बनी रह सकती है।
CG Weather Update: दुर्ग में दर्ज हुआ प्रदेश का सबसे अधिक तापमान
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है।
-
रायपुर में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम 26.5 डिग्री रहा।
-
वहीं दुर्ग में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक है।
बारिश और आंधी के कारण अब अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है।
CG Weather Update: मौसम को लेकर सतर्कता जरूरी
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि यलो अलर्ट के दौरान बिजली गिरने और तेज हवाओं से बचाव के लिए सुरक्षित स्थानों पर रहें। खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें। किसान भी इस दौरान मौसम को ध्यान में रखते हुए खेतों में काम करने से बचें।