
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 2-3 दिन में मानसून वापसी, सरगुजा से विदाई की तैयारी, 10 दिन देरी से लौटेगा मानसून, जानें मौसम का हाल
CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों कमजोर होने और सूर्य देवता की तपिश बढ़ने से उमस भरी गर्मी ने परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 28 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह रायपुर सहित कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 4 दिनों तक प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी, उसके बाद लौटता हुआ मानसून छत्तीसगढ़ को भिगोते हुए वापस लौटेगा।
CG Weather Update: मौसम विभाग ने प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ मेघ गर्जन होने, आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया है।
CG Weather Update: इस सिस्टम के प्रभाव से होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वी बांग्लादेश तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर पूर्व-पश्चिम द्रोणिका बनी हुई है। दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से मध्य प्रदेश, विदर्भ होते हुए मराठवाड़ा तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली उत्तर-दक्षिण द्रोणिका बनी हुई है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।