
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी, कई शहरों में तापमान 41 डिग्री के पार...
रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मार्च महीने में ही अप्रैल और मई जैसी भीषण गर्मी पड़ने लगी है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में और ज्यादा तपिश झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 मार्च को हल्की राहत मिल सकती है, लेकिन इसके बाद फिर से गर्मी का दौर जारी रहेगा।
CG Weather Update: प्रदेश में पहली बार मार्च महीने में 7 शहरों में भीषण गर्मी दर्ज की गई है। रायगढ़ और मुंगेली में तापमान 41 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है, वहीं राजनांदगांव और बेमेतरा में पारा 41 डिग्री तक दर्ज किया गया। रायपुर और बिलासपुर में 40 डिग्री जबकि अंबिकापुर में 38.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
CG Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर खास नहीं पड़ेगा, जिसके चलते 28 मार्च को मौसम शुष्क बना रहेगा। अगले दो दिनों में प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
CG Weather Update: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 30 मार्च को तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है, लेकिन इसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में तापमान स्थिर रहने का अनुमान है। गर्मी के इस बढ़ते दौर को देखते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने और धूप से बचाव करने की सलाह दी है।
1 thought on “CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी, कई शहरों में तापमान 41 डिग्री के पार…”