CG Weather Update
CG Weather Update: रायपुर। Cyclone Montha: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने मोन्था चक्रवात के असर से दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 और 29 अक्टूबर को कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। इन हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है।
CG Weather Update: पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पेंड्रारोड में 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। बेलगहना में 3 सेंटीमीटर, जबकि पिपरिया, कसडोल, अंतागढ़, छुईखदान और भिंभोरी में 1 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
CG Weather Update: रायपुर में आसमान पर छाए हैं बादल
राजधानी रायपुर में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई और आसमान दिनभर बादलों से घिरा रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश के साथ 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं, जो कुछ समय के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।
CG Weather Update: बारिश का यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। राजधानी रायपुर में मंगलवार को आसमान बादलों से घिरा रहेगा। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।






