
UP Weather Alert
CG Weather Alert : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को हुई बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए फिर से बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मेघगर्जन और बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है।
CG Weather Alert : मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण तटीय ओडिशा पर बने अवदाब के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर संभागों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जिसमें नारायणपुर में 14 सेमी, औंधी में 10 सेमी, और बास्तानार, दरभा, भैरमगढ़, जगदलपुर जैसे क्षेत्रों में 7-8 सेमी वर्षा हुई। यह अवदाब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और अगले 12 घंटों में कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में बदल सकता है। मानसून की द्रोणिका दीव, सूरत, नंदुरबार, अमरावती से होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ और बंगाल की खाड़ी तक फैली है, जिससे बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना है।
CG Weather Alert : ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी-
मौसम विभाग ने बुधवार सुबह अगले तीन घंटों के लिए कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया। ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में उत्तर बस्तर कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली शामिल हैं। इन क्षेत्रों में मेघगर्जन, बिजली गिरने और तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं, यलो अलर्ट बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, कोरबा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जैसे जिलों के लिए जारी किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
CG Weather Alert : रायपुर का मौसम-
रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से बिजली गिरने के दौरान सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।