
CG Weather Alert : आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ प्रदेश के इन इलाकों में बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
CG Weather Alert : रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम विभाग ने मंगलवार को मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज आंधी और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में हवा की गति 30-60 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। नागरिकों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।
CG Weather Alert : मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Alert : वहीं सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।