
CG Train Cancelled
CG Train Cancelled : रायपुर। त्योहारी सीजन के दौरान रेल यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने बिलासपुर रेल मंडल के किरोड़ीमल नगर स्टेशन पर नॉन-इंटरकनेक्टिविटी कार्य और रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी व चौथी रेलवे लाइन के विद्युतीकरण के कारण 22 एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। यह कार्य 24 से 26 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं, जबकि कुछ को बीच में ही समाप्त किया जाएगा।
कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी?
रद्द की गई एक्सप्रेस ट्रेनें-
18113 टाटानगर–बिलासपुर (23–26 अगस्त)
18114 बिलासपुर–टाटानगर (24–27 अगस्त)
20822 सांतरागाछी–पुणे (23 अगस्त)
20821 पुणे–सांतरागाछी (25 अगस्त)
12870 हावड़ा–मुंबई (22 अगस्त)
12869 मुंबई–हावड़ा (24 अगस्त)
22846 हटिया–पुणे (25 अगस्त)
22845 पुणे–हटिया (27 अगस्त)
20813 पुरी–जोधपुर (27 अगस्त)
20814 जोधपुर–पुरी (30 अगस्त)
20971 उदयपुर–शालीमार (23 अगस्त)
20972 शालीमार–उदयपुर (24 अगस्त)
22358 गया–कुर्ला (27 अगस्त)
22357 कुर्ला–गया (29 अगस्त)
12905 पोरबंदर–शालीमार (27 अगस्त)
12906 शालीमार–पोरबंदर (29 अगस्त)
17321 वास्को-द-गामा–जसीडीह (22 अगस्त)
17322 जसीडीह–वास्को-द-गामा (25 अगस्त)
17005 हैदराबाद–रक्सौल (21 अगस्त)
17006 रक्सौल–हैदराबाद (24 अगस्त)
12101 कुर्ला–शालीमार (23, 25, 26 अगस्त)
12102 शालीमार–कुर्ला (25, 27, 28 अगस्त)
रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनें-
68737 रायगढ़–बिलासपुर मेमू (24–27 अगस्त)
68738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू (24–27 अगस्त)
68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू (24–27 अगस्त)
68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू (23–26 अगस्त)
इन ट्रेनों का बदला रूट-
12222 हावड़ा–पुणे दुरंतो (23 अगस्त): झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर के रास्ते
12221 पुणे–हावड़ा दुरंतो (25 अगस्त): रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा के रास्ते
बीच रास्ते खत्म होने वाली ट्रेनें-
24 से 27 अगस्त, 2025 तक गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया–झारसुगुड़ा–गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर–झारसुगुड़ा–बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
23, 25 एवं 26 अगस्त, 2025 को निजामुद्दीन से चलने वाली 12410 निजामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
25, 27 एवं 28 अगस्त, 2025 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़–निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रायगढ़ के स्थान पर बिलासपुर से ही निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.